14 हज़ार किलोमीटर का सफर बिना रुके पूरा करने वाला पंछी?

 अलास्का से लेकर आस्ट्रेलिया के तस्मानिया तक टोटल 13 हजार 650 किलोमीटर का सफर महज 11 दिनों में तय कर इस पंछी ने रिकॉर्ड बना दिया 

ये पंछी कोन है इससे पहले ये रोकर्ड किसके नाम था देंगे पूरी जानकारी इस लिए वीडियो को लास्ट तक जरूर देखें 



महज 5 महीने के इस पंछी का नाम टेल्ड गॉडविट है दरअसल दोस्तो 13 अक्टूबर 2022 को अलास्का से सफर शुरू करने से पहले इस पंछी की पीठ पर एक सेटेलाइट टैग लगाया गया था 


विज्ञानिको ने इसी 5g टैग को ट्रैक किया जिससे मिले डाटा के मुताबिक यह पता चला की इस पंछी ने बिना रुके इस सफर को 25 अक्टूबर को पूरा कर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है,


 दोस्तो इससे पहले ये रिकॉर्ड इसी परजाति के एक नर पक्षी के नाम था जिसने पिछले साल 13 हजार किलोमीटर का सफर तय किया था 


टिप्पणियाँ