3 हजार साल तक खराब नही होता है ये फूड

 आज हम आपको रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल होने वाले 5 ऐसे फूड्स के बारे बताने वाला हूं जिनके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए तो देर किस बात की चलिए शुरू करते हैं


1 आपको जानकर हैरानी होगी की नींबू खट्टा भले ही हो लेकिन नींबू में स्टॉबरी से ज्यादा चीनी होती है



2 अगर आप अंडे की पहचान करना चाहते है तो आपको बता दूं ताजा अंडे पानी में डूब जाते हैं लेकिन सड़े हुए अंडे पानी में तैरने लग जाते हैं.


3 हम लोग आलू टमाटर तो रोज खाते है मगर क्या आपको पता है हिंदुस्तान में सबसे पहले टमाटर, आलू और मिर्च एक पुर्तगाली शख्स लेकर आया था



4 खीरे में 96 फीसदी पानी होता है और ये आपको Dehydration से बचा सकता है इसलिए सलाद में खीरे को जरूर सामिल करे 


5 केवल शहद ऐसा फूड प्रोडक्ट है जो कभी सड़ता नही, इसे 3000 सालो तक सुरक्षित रखा जा सकता है. 

दोस्तो ये जानकारी आपको कैसी लगी कॉमेंट सेक्शन में जरूर बताए, और इस ब्लॉग को अपने दोस्तो में शेयर करना बिलकुल भी न भूले 


टिप्पणियाँ