क्या विराट कोहली ने अंपायर पर दबाव बनाया था या आईसीसी बिक गया ?? Photo credit ICC
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बुधवार रात को खेले गए मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को रोमांचक अंदाज में 5 रन से शिकस्त दी थी. इस मैच के दौरान कुछ विवाद भी सामने आए थे. विराट कोहली के कहने पर अंपायर का वाइड देना, फेक थ्रो पर एक्शन नहीं लेना और मैदान गीला होने के बावजूद मैच को जल्द शुरू करने जैसे फैसले क्रिकेट जगत को हैरान करने वाले थे. अब पूर्व पाक क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने इस मैच से जुड़ी इन घटनाओं पर बयान दिया है.
क्या कहा शाहिद अफरीदी ने
शाहीद अफरीदी ने कहा है कि ये चीजें बताती हैं कि ICC हर हाल में भारतीय टीम को टी20 Qवर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचाना चाहती है. समां टीवी के साथ बातचीत में अफरीदी ने कहा, 'शाकिब अल हसन भी यही कह रहे थे. और वो स्क्रीन पर भी दिखाया गया. आप ने ग्राउंड देखा, वह गीला था. पर मुझे लगता है कि ICC का झुकाव जो है वो इंडिया को किसी भी तरह सेमीफाइनल तक पहुंचाने पर है. और अंपायर भी वही थे, जो पाकिस्तान के साथ मैच में थे. पूरी दुनिया के बेहतरीन अंपायर का अवॉर्ड भी उन्हीं को जाना चाहिए
शाहिद अफरीदी आगे कहते है
मैं जानता हूं क्या कुछ हुआ. बहुत ज्यादा बारिश हुई और बारिश रूकने के ठीक बाद मैच शुरू कर दिया गया. यह बताता है कि ICC चाहता था भारत खेले. यहां बहुत सारे फैक्टर्स शामिल थे. इन सब के बीच लिट्टन दास की बल्लेबाजी जबरदस्त थी. उन्होंने सकारात्मक क्रिकेट खेला. 6 ओवर के बाद हमें लगा था कि अगले 2-3 ओवर तक भी कोई विकेट नहीं गिरेगा. बांग्लादेश मैच जीत सकती थी. बांग्लादेश ने जो टक्कर दी वह बेहद शानदार थी
इस विवाद की वजह क्या है
बारिश के कारण जब मैच रूका तब बांग्लादेश की टीम 17 रन से विजय हो रही थी. जब बारिश रूकी तो अंपायर ने मैच फिर से शुरू करने का फैसला लिया. यहां शाकिब ने मैदान को देखा और पाया कि यह अभी भी गीला है, ऐसे में वह काफी देर तक अंपायर से बातचीत करते रहे. संभवतः वह गीले मैदान पर खेलना नहीं चाहते थे. आखिरी में मैच शुरू हुआ और विकेट गीली होने के कारण रन लेने के दौरान लिट्टन दास का पैर फिसला और वह आउट हो गए. यह मैच का टर्निंग पॉइंट रहा और बांग्ला टीम बैक टू बैक विकेट गंवाते हुए मैच हार गई. आउटफील्ड गीली होने के कारण बांग्ला बल्लेबाजों के शॉट भी बाउंड्री तक नहीं पहुंच पा रहे थे.भारत की पारी के 16वें ओवर में हसन महमूद गेंदबाजी कर रहे थे. उनके ओवर में दो बाउंसर आई. इस पर विराट कोहली ने अंपायर से वाइड बॉल देने की मांग की. अंपायर ने वाइड का इशारा कर दिया. इसे लेकर बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन और अंपायर एरसमस के बीच बहस भी हुई. इस बहस में विराट भी शामिल थे.
विराट कोहली का फेक थ्रो
बांग्लादेश की पारी के 7वें ओवर में जब लिट्टन दान और शांतो रन ले रहे थे, तब विराट कोहली ने एक 'फेक थ्रो' किया. नियमों के मुताबिक, इस तरह के एक्शन बल्लेबाजों की एकाग्रता भंग करने के लिहाज से अवैध माने जाते हैं. इन पर 5 रन की पेनल्टी दी जाती है. लेकिन अंपायर ने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया. मैच के बाद बांग्ला बल्लेबाज नुरुल हसन ने इस मुद्दे को उठाया.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें