टीम इंडिया होगी बाहर पाकिस्तान खेलेगा सेमीफाइनल 2022
टी 20 वर्ड कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन अभी तक तो अच्छा रहा है रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने चार में से तीन मैच जीत लिए हैं
और अब सेमीफाइनल की सीट ज्यादा दूर नहीं है. बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी गेंद की रोमांचक जीत ने टीम इंडिया को अपने ग्रुप में शीर्ष पर पहुंचा दिया है वहीं भारतीय फैंस की नजरें पाकिस्तान पर भी हैं लेकिन पॉइंट्स टेबल की गणित बताती है कि न टीम इंडिया अभी पूरी तरह सेमीफाइनल में पहुंची है और न ही पाकिस्तान अभी पूरी तरह बाहर हुआ है.ऑस्ट्रेलिया में हो रहे विश्व कप में लगातार रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं, जिस कारण कोई भी टीम अभी तक सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की नहीं कर सकी है. उस पर बारिश का भी असर बीच-बीच में दिख रहा है, जिसने भारत-बांग्लादेश मैच समेत कई मुकाबलों को अभी तक प्रभावित किया है और यही कारण है कि अपने ग्रुप में शीर्ष पर होकर भी भारत सेमीफाइनल में नहीं पहुंचा है और उसके बाहर होने का खतरा अभी भी बाकी है
क्या कहता है पॉइंट्स टेबल
तो क्या हैं वो समीकरण जो भारत के लिए जरूरी हैं या जिनके कारण भारत पर खतरा बरकरार है. सबसे पहले बात पॉइंट्स की. टीम इंडिया के 4 मैचों से 6 पॉइंट्स हैं और वह अपने ग्रुप में पहले स्थान पर है. दूसरे पर साउथ अफ्रीका है, जिसके 5 पॉइंट्स हैं. वहीं बांग्लादेश, जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के पास 4, 3 और 2 पॉइंट्स हैं.
असली मुद्दा क्या है?
अब बात असली मुद्दे की. भारतीय टीम का आखिरी मैच 6 नवंबर को जिम्बाब्वे के खिलाफ है. अगर टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचना है, तो उसे इस मैच में जीत हासिल करनी होगी. अगर मैच बारिश के कारण रद्द भी होता है, तो 1-1 पॉइंट्स बंटेंगे और भारत 7 पॉइंट्स के साथ पहले या दूसरे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. हालांकि, अगर टीम इंडिया इस मैच में हारती है, तो उसके 6 पॉइंट्स ही रहेंगे और फिर उसका सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा.भारत-बांग्लादेश मैच के बाद ग्रुप-2 की पॉइंट्स टेबल का हाल.
पाकिस्तानः काटेगा भारत का पत्ता?
दूसरी ओर, पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है, तो उसे हर हाल में बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे, जिसके बाद उसके भी 6 पॉइंट्स हो जाएंगे. अगर भारत जिम्बाब्वे से हारता है, तो वह पाकिस्तान के बराबर रहेगा और फिर फैसला होगा नेट रनरेट के आधार पर होगा और यहां टीम इंडिया अभी से ही पाकिस्तान से पीछे है. भारत का NRR 0.730 है, जबकि पाकिस्तान का थोड़ा आगे 0.765 है. अगर पाकिस्तान बचे हुए दोनों मैच जीतता है, तो उसका NRR और अच्छा होगा.
इंडिया और पाक दोनो खेलेंगे सेमीफाइनल?
अगर भारत और पाकिस्तान अपने बचे हुए मैच जीतते हैं और साउथ अफ्रीका दोनों हारता है, तो पाक और इंडिया दोनो सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे
साउथ अफ्रीका की सीट पक्की?
हालांकि, यहां पर साउथ अफ्रीका भी दावेदार है. अगर वह पाकिस्तान से हारता है तो उसे आखिरी मैच में नेदरलैंड्स से भिड़ना है. अगर वह उस मैच में जीतता है, तो उसके 7 पॉइंट्स होंगे और वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. वहीं अगर वह हारता है, तो फिर उसका पत्ता साफ हो जाएगा. हालांकि, अगर साउथ अफ्रीका पाकिस्तान को हरा देता है, तो एक मैच पहले ही उसका टिकट पक्का हो जाएगा, जबकि पाकिस्तान का बोरिया-बिस्तर बंध जाएगा. वैसे भी साउथ अफ्रीका का NRR ग्रुप में सबसे अच्छा है और उसे सिर्फ 1 पॉइंट की जरूरत है
सो दोस्तो ये ब्लॉग आपको कैसा लगा कॉमेंट सेक्शन में जरूर बताएं
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें