वॉट्सएप वेब से जुड़ी कुछ खास टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए
वॉट्सऐप आज हम सभी की जिंदगी का हिस्सा है। इसके जरिए दुनिया भर के लोग एक दूसरे से जुड़े रहते हैं। फोन पर इस्तेमाल किए जाने वाले वॉट्सऐप से तो हम सभी वाकिफ हैं, मगर जिन्हें वॉट्सऐप को लैपटॉप पर या डेस्कटॉप इस्तेमाल करना पड़ता है उनके लिए यह टास्क और भी ज्यादा मुस्किल हो जाता है। आज के लेख में हम आपको वॉट्सऐप वेब से जुड़ी कई जरूरी टिप्स और ट्रिक्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप वॉट्सऐप वेब को और भी आसानी से चला पाएंगे। तो आइए जानते हैं
वॉट्सऐप वेब एक फ्री मैसेजिंग ऐप है, जिसके जरिए आप किसी को भी टैक्स्ट, वीडियो, इमेज, डॉक्युमेंट जैसी चीजें शेयर कर सकते हैं। इस ऐप के आ जाने से कहीं ना कहीं आपके एस एम एस पैक के बोझ से राहत मिली है। जिस तरह वॉट्सऐप को आप फोन में इस्तेमाल करते हैं, उसी तरह वेब का इस्तेमाल लैपटॉप या कंप्यूटर पर किया जाता है। हालांकि यह फोन पर वॉट्सऐप चलाने जितना आसान नहीं होता है, इसलिए इसे बेहतर तरीके से चलाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है।
कैसे चलाएं वॉट्सऐप वेब-
वॉट्सऐप वेब चलाने के लिए सबसे पहले अपने कंप्यूटर के गूगल सर्च पर जाएं और Web.whatsapp.com टाइप करके सर्च करें।
इसके बाद अपने मोबाइल पर वॉट्सऐप ओपन कर लें
फिर ऐंड्रॉइड चैट स्क्रीन के मेनू पर जाए और वॉट्सऐप वेब पर जाएं
अब अपने कंप्यूटर स्क्रीन के ऊपर क्यूआर कोड को अपने फोन से स्कैन कर लें।
कोड स्कैन होने के बाद आपका वॉट्सऐप लैपटॉप से कनेक्ट हो जाएगा।
इन सिंपल स्टेप्स को फॉलो करने के बाद सभी संदेश आपके लैपटॉप पर भी आएंगे
कीबोर्ड की मदद से सर्च कर सकते हैं इमोजी
अक्सर आपको किसी इमेज या इमोजी को भेजने के लिए आइकन पर क्लिक करना पड़ता है, लेकिन आप चाहें तो इस काम को कीबोर्ड के जरिए भी कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको कॉलन टाइप करके इमोजी के दो अक्षरों को टाइप करना होता है, ऐसा करने से उस अक्षर से जुड़े सभी इमोजी आपके सामने आ जाएंगे। इसके बाद ऐरो की का इस्तेमाल करके आप इमोजी को सेलेक्ट कर एंटर बटन दबाकर सेंड सकते हैं।
एक ही लैपटॉप पर किस तरह करें कई सारे वॉट्सऐप अकाउंट लॉगिन करे -
जब आपको एक ही लैपटॉप पर अधिक अकाउंट लॉगइन करना पड़े तब आप वॉट्सऐप को इनकॉग्निटो मोड या ओपेरा खोलकर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसी के साथ आपको एक विकल्प मिलता है, जिसमें आप एक नया टैब खोलकर प्रॉक्सी पर जाकर dyn.web.whatsapp.com की मदद से 1 समय में 12 अकाउंट को एक साथ यूज कर सकते हैं
दोस्तों ये जानकारी आपको कैसी लगी कॉमेंट कॉमेंट सेक्शन में जरूर बताए, और अपने साथियों में शेयर करना बिलकुल भी न भूले
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें